आगरा, 13 जून। उत्तराखण्ड के देहरादून शहर में सेन्ट जेवियर स्कूल के इण्डोर हॉल में 9 से 11 जून तक ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित 38वीं ऑफीसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता जोकि सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की गई थी, में आगरा की उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी दिव्यान्शी मिश्रा ने बालिका वर्ग के अण्डर 49 कि0ग्रा0 भारवर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर उ0प्र0 के लिए कांस्य पदक जीतकर आगरा जिले का नाम रोशन किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता में आगरा के 6 उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ियों दिव्यान्शी मिश्रा के अलावा स्वाती शुक्ला, शिवानी सविता,पारस कुमार,विवेक जग्रवाल व मोहित पाराशर ने भी उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से प्रतिभाग कर अपना शानदार प्रदर्शन किया लेकिन पदक सिर्फ दिव्यान्शी मिश्रा ही जीत सकीं।दिव्यान्शी मिश्रा के कांस्य पदक जीतने पर जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा.एम.सी.शर्मा,सचिव पंकज शर्मा, सी0ई0ओ0 श्रीमती संगीता शर्मा व समस्त साथी ताइक्वान्डो खिलाड़ियों नेअपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी हैं।