आगरा , 2 जून। ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार खंदारी निवासी मशीन ऑपरेटर आशु बघेल एवं ग्रहणी श्रीमती मिथलेश बघेल के सुपुत्र आगरा के उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी पारस बघेल (साउथ कोरिया से फर्स्ट डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं सेंट कोंरेडस इंटर कॉलेज के ताइक्वांडो प्रशिक्षक) 12 से 14 जून तक मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में आयोजित होने वाली 15वीं महाकाल ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो में आगरा (उत्तर प्रदेश) की ओर से प्रतिभाग करेगा।
पारस की ताइक्वांडो में उपलब्धियां
पारस ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रथम सिख एशियाई गेम्स मैं स्वर्ण पदक हासिल किया था जो की 28 से 31 दिसंबर 2021 में गुड़गांव में आयोजित हुई थी
19 से 21 जनवरी 2024 सवाई माधोपुर में हुई 40वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
14 से 15 जनवरी 2024 को आगरा में आयोजित हुई 40 में उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
2023 में कानपुर में हुई उत्तर प्रदेश ओपन राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
14 से 15 जनवरी 2023 आगरा में हुई 39 वीं ऑफिसियल राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
26 से 28 में 2022 कानपुर में हुई उत्तर प्रदेश ओपन राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
24 से 26 जून 2022 में हुई द्वितीय आगरा ताज ओपन नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
24 से 25 दिसंबर 2023 को आगरा में हुई 11वीं आगरा ओपन रीजनल विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
आगरा में हुई समर कप ओपन रीजनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
24 से 25 दिसंबर 2022 आगरा में हुई विंटर कप ओपन रीजनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
सेंट कोंरेडस में 24 से 26 मई तक आयोजित हुए 14वीं आगरा ओपन रीजनल समर कप में स्वर्ण पदक जीता।
पारस
पांचवी डान ब्लैक बेल्ट धारक एवं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा से दयालबाग में स्वामी बाग हायर सेकेंडरी स्कूल पर विगत 6 वर्ष से ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण ले रहे हैं। ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा की सीईओ संगीता शर्मा ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं।