– सीआईएससीई रीजनल बालक बास्केटबॉल में दूसरे दिन हुए रोमांचक मैच
आगरा। आगरा जोन ने सीआईएससीई रीजनल बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 आयुवर्ग में अपने पूल के सभी तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज में खेली जा रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दूसरे दिन तीनों आयुवर्ग में रोमांचक मुकाबले खेले गए।
आयोजन सचिव हरेन्द्र प्रताप शर्मा (हैप्पी) ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-19 आयुवर्ग में आगरा जोन ने मेरठ को 38-31 से, आगरा ने कानपुर नॉर्थ को 32-08 से, आगरा ने लखनऊ नॉर्थ को 33-16 से, मेरठ ने कानपुर नॉर्थ को 26-08 से, मेरठ कानपुर नॉर्थ ने लखनऊ नॉर्थ को 33-27 हराया। गाजियाबाद जोन ने लखनऊ साउथ को 42-30 से, गोरखपुर जोन ने गाजियाबाद को 31-19 से, गाजियाबाद ने प्रयागराज को 16-13 से, कानपुर साउथ ने गाजियाबाद को 28-07 से हराया। इसके साथ ही गोरखपुर ने लखनऊ साउथ को 23-12 से, गोरखपुर ने प्रयागराज जोन को 32-18 से, कानपुर साउथ ने गोरखपुर को 34-16 से, कानपुर साउथ ने प्रयागराज को 27-08 से हराया। अंडर-17 आयुवर्ग में आगरा ने लखनऊ नॉर्थ को 19-08 से हराया। अंडर-14 आयुवर्ग में कानपुर साउथ ने प्रयागराज को 21-09 से, कानपुर साउथ ने मेरठ को 22-13 से, मेरठ ने लखनऊ नॉर्थ को 17-11 से, प्रयागराज ने मेरठ को 23-10 से, मेरठ ने गोरखपुर को 14-0 से हरा जीत दर्ज की। अंडर-19 आयुवर्ग में आगरा जोन के सेमीफाइनल में पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने हर्ष व्यक्त किया है। प्रतियोगिताएं के दौरान सीआईएससीई स्पोर्ट्स हेड डेविड जार्ज, जूड नदार, प्रेम तनेजा, रूपाली शर्मा, प्रतीश मसीह, यमन दरलामी, धीरज सिंह, अर्जुन दास, शैलेष खेश, एमिली, नमनदीप, हिमानी, आदित्य, आशीष, अभि, अनुराग सिंह, जगवीर सिंह उपस्थित रहे। रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। शाम को समापन समारोह व पुरस्कार वितरण होगा।