आगरा, 26 जुलाई। प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बताया कि आज रीजनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया गया ।मुख्य अतिथि सोसाइटी हेड प्रोविनसियल मिनिस्टर फादर डा. हर्मन मिंज, फादर अनिल, डा.हरी सिंह, डा. रीनेश मित्तल, डा. विनीत पाठक, संजय तोमर आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रार्थना गीत और प्रार्थना नृत्य के साथ प्रोग्राम का आगाज हुआ। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली ।
उद्घाटन मैच आगरा और लखनऊ के बीच हुआ जिसमें आगरा ने लखनऊ को 47-24 (U-19) मे हराया। (U-19) प्रयागराज ने उत्तराखण्ड को 36-15, कानपुर साऊथ ने लखनऊ ए 31-9, बरेली ने गोरखपुर को 33-13, (U-14) • गाजियाबाद ने मेरठ को 25-12, गोरखपुर ने प्रयागराज को 26-04, उत्तराखंड ने कानपुर नोर्थ को 26-15, (U-17) मेरठ ने लखनऊ ए को 33-12 से, लखनऊ बी ने उत्तराखण्ड को 38-30, कानपुर साऊथ ने गाजियाबाद को 23-18, मेरठ में प्रयागराज को 31-29 से हराया। यह लीग के मैच हैं। समाचार लिखने तक मैच जारी थे। मैचों में निर्णायकों की भूमिका उत्तर प्रदेश बास्केटबाल एसोसियेशन के आफिसियल निभा रहे हैं ।