लखनऊ-आगरा , 25 फरवरी। केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्रालय, खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित लीग में मुकाबलों में आगरा ने 1 कांस्य जीतने में सफलता हासिल की। शनिवार को देर शाम तक चले मुकाबलों में आगरा के लिए प्रिया सिंह ने सीनियर अंडर-49 किग्रा में कांस्य पदक अपने नाम किए।
डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि प्रिया सिंह को खेलो इंडिया नैशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता फेज – 3 के लिए चयन किया गया है जो कि कटक ओडिशा में आयोजित होगी। वर्तमान में प्रिया सिंह कोच रघुनाथ यादव से एकलव्य स्टेडियम आगरा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जो कि आगरा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैं ताइक्वांडो कोच हैं। इस सफलता पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बंसल ने प्रिया सिंह को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । शनिवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के राज्यमंत्री एवं सांसद कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने पुरस्कार वितरित किए। आज समापन समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने की। वहीं सचिव राजकुमार तथा कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने उपस्थित अतिथिगण व खिलाड़ियों का आभार जताया।