प्रदेशीय कबड्डी में आगरा की महिला टीम बनी उपविजेता, वाराणसी चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश

 

आगरा, 22 नवंबर। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर किया गया। आज प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया। प्रदेशीय महिला प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रशान्त तिवारी, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) आगरा का  अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आगरा मण्डल एवं श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा रघुनाथ यादव, ताइक्वाण्डो प्रशिक्षक के द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को अपने जनपद एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया तत्पश्चात विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर  राममिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ़,  योगेश कुमार वर्मा, श्रीमती शशी प्रभा, जावेद, श्रीमती सुमन, रघुनाथ यादव, आदि गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें। प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफाईनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम आजमगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 25-24 से विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच आगरा मण्डल बनाम चित्रकूटधाम मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 35-22 से विजेता रहा। फाइनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 33-22 से विजेता रहा।

कबडडी प्रतियोगिता में निर्णायकः-  सुनील श्रीवास्तव,  विक्रम,  अश्वनी, विनोद,  पवन,  महावीर, श्रीमती शशी प्रभा  सन्तोष रहे। र्यक्रम का संचालन राममिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *