आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के तरणताल में आज 59 वीं माध्यमिक विद्यालय जनपदीय एवं मंडलीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में आगरा, फिरोजाबाद मथुरा की टीमों ने प्रतिभाग किया। कुल 65अंकों के आधार पर आगरा विजेता, 35अंकों के आधार पर फिरोजाबाद उपविजेता बना। मथुरा तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। स्वागत बालक वर्ग के संयोजक जवाहर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार एवं राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य बोहरन लाल ने किया
इस अवसर पर पर्यवेक्षक डॉ वर्षा जैन, डॉ एस के सिंह, डा अनिल वशिष्ठ, रक्षपाल सिंह त्यागी, रामअवतार, डा प्रशांत गहलोत, उदयभान सिंह, सत्यप्रकाश, दिनेश कांत सिंह (समस्त प्रधानाचार्य) मौजूद थे। इनके अलावा वीरेंद्र वर्मा,अनिल कुमार, राजेश गुप्ता, सौरभ सिंह,उपमा सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविप्रकाश संजय नेहरू,के पी सिंह, शिखा झींगरन, रामप्रकाश उपस्थित थे। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
इससे पहले जनपद स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें आगरा के आठ विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
नेशनल मॉडल विजेता, एम डी जैन उपविजेता ,राजकीय हाई स्कूल जऊंपुरा उपविजेता
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में 50 मीटर में निक्की आगरा स्वर्ण पदक देवेंद्र सागर रजत पदक सौरभ खान तीसरे स्थान पर ।अनिकेत, लकी प्रजापति,अंकित, नरेंद्र ,जतिन सारस्वत,दिव्यांशु जैन, निखिल, मनीष कुमार, मोहित सागर, नैतिक कुशवाहा, मनीष कुमार,मोहन सिंह ने अपने-अपनी रेस में मेडल जीते।
