आगरा, 6 सितंबर। मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा की सूचनानुसार मथुरा के गणेशरा स्टेडियम में 68वी माध्यमिक विद्यालयीय कुराश (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका उद्धघाटन मथुरा के क्रीड़ा सचिव पदम सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में आगरा जनपद की बालक टीम ओर बालिका टीम दोनो वर्गो में ओवरऑल उपविजेता रही । 14 वर्ष आयु वर्ग में अमन खान (भवानी सिंह इंटर कॉलेज टेड़ी बगिया ) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और मोहित माहोर, हिमांशु धाकड़ , हर्षित (एम डी जैन ) लव कुश गौतम (भवानी इं का )ने रजत पदक प्राप्त किया।
17 वर्ष में आयुष बघेल (भवानी इंटर कॉलेज) ने स्वर्ण , विवेक आयुष ,लक्ष्य , (एम डी जैन ) पियूष, सोनू , अभिषेक , (भवानी इं का ) ने रजत पदक प्राप्त किए।19 वर्ष में सौम्य पिप्पल (एम डी जैन इ का) शिवा शर्मा ( भवानी सिंह इं का) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया , गौरव उपाध्याय, शिवम , राजेश , (भवानी इंटर कॉलेज) शिवम सिंह , सिद्धार्थ , रुद्राक्ष , ने रजत पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में शिवानी , दीक्षा , हसीन , काजल ने ( भवानी सिंह इंटर कॉलेज ) ने रजत पदक जीते l
टीम के कोच श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज के एम डी अहमद खान और टीम मैनेजर सोबियां इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक शाहतोश गौतम रहे।
आगरा जनपद की टीम को दोनो वर्गो में उपविजेता होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा श्री मानवेन्द्र सिंह , जनपदीय क्रीड़ा सचिव डा रिनेश मित्तल , मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार , मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा , भवानी ग्रुप के प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह ,पंकज कश्यप , सौरभ भदौरिया , रवि प्रकाश, संजय नेहरू , दिलीप शर्मा आदि ने सुभकामनाए दी और इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर अपना आशीर्वाद दिया।