आगरा, 15 जून। जिला खेल कार्यालय, मऊ में 19 से 26 जून, 2024 तक आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्चय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आगरा मण्डल की टीम घोषित कर दी गयी है। इस टीम को लेकर फुटबाल कोच योगेश वर्मा मऊ के लिये रवाना हो रहे हैं।
टीम में अनीश विष्ठ, तेजस राठौर, आर्यन बघेल, अरून कुमार देव विश्नोई, भोज कुमार, हरेन्द्र कुमार, अक्षत कुमार, भरत सिंह कुंतल, ध्रुव दत्ता आरूष निगम, तत्तम भसीन, समयंक जैन, दिव्यम अग्रवाल निखिल सिंह, दिव्यम अग्रवाल निखिल सिंह, व्योम चौधरी हैं। कोच व टीम मैनेजर योगेश वर्मा बनाये गये हैं। आरक्षित खिलाड़ी अभिनव भदौरिया, विकास कुमार, कृष्णा यादव हैं।