आगरा, 11 जुलाई। – जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 40 वीं सब जूनियर, 08 वीं कैडेट, 42 वीं जूनियर व 41 वीं सीनियर तथा 8 वीं पूमसे बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न की जा रही है, जिसमें आगरा के 80 खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों में अपना परचम लहराने के लिए उतरेंगे ।
खिलाड़ियो के नाम निम्न है –
पूमसे में
कैडेट बालिका (एकल पूमसे) – ख़ुशी यादव
कैडेट बालिका (ग्रुप पूमसे) – ख़ुशी यादव, दृष्टि दुबे, शगुन राठी, डेलिशा मीरचंदानी, मोनिका ताडव, अंशिका यादव ।
क्योरुगी (फाइट) में –
सब जूनियर बालक एवं बालिका – अंशुमन राठौड़, रूद्र पाराशर, देव्यांशी मीरचंदानी, अन्वेषा सिंह, उज्जवल प्रताप सिंह, अज़ान हुसैन, दिव्यांश कुशवाह, जागृति सिंह ।
कैडेट बालक एवम बालिका – प्रखर कुमार, प्रिंस सिंह, दीपक, गौरव कुमार, रितिका कुमारी, कुलदीप यादव, श्रेयश यादव, माही, अनुराधा, पुनित कुमार, अर्चित दुबे, पृथ्वी सिंह, आदित्य बघेल, वंश चौधरी ।
जूनियर बालक एवम बालिका – अनाया गुप्ता, चित्रा, जसविंदर, भाग्यशाली, हर्षवर्द्धन वेरागी, प्रिया गढ़वाल, शिवानी, गौरव सिकरवार, गुलशन राठौड़, नेहा यादव, अंजलि कुमार, लोकेन्द्र कुमार, हर्षित बघेल, नमन भार्गव, ज्योतििरादित्य छोनकर, गुनगुन यादव, रिद्धिमा सिंह ।
सीनियर बालक एवम बालिका – मुनेन्द्र कुमार, लोकेश, दीपक यादव, आरती शर्मा, अनुश्री बर्मन, महक पांडे, हर्ष वर्धन, दुर्गेश शर्मा, नवीन सिंह चाहर, अनुज कुमार, गिरजेश बघेल, आशीष कुमार, अंशिका यादव, आयुषी सिंह, विजय कुमार, प्रशांत, सूर्यांश, पूर्ति भदौरिया, सृष्टि सिंह,
अभिषेक सिंह ।
दल के कोच – अरविंद कुमार, मनोज सिंह, स्मृति रंजन ।
दल के मैनेजर – सौम्या रंजन एवं मुनेंद्र कुमार ।
आगरा से निर्णायक मंडल में – सनी कुमार, मोहिनी कुशवाह एवम अंजू कुमारी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे ।
संघ के सचिव ने यह भी बताया कि उक्त प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 – 25 हेतु राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । ताइक्वांडो दल को विदा करते वक्त खिलाड़ियो के अविभावक गण समेत संघ के कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर, वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष कुशवाहा, रघुनाथ यादव, संदीप कुमार, प्रदीप त्यागी, रमन कुमार आदि लोगो ने विजयी भव का आशीर्वाद तथा संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल ने शुभ आशीर्वाद देकर दल को विदा किया ।