आगरा, 26 सितंबर।प्रदेश स्टार महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा मंडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल में लखनऊ मंडल ने आगरा को 52-33 से पराजित किया। यह प्रतियोगिता 20 से 22 सितंबर तक बरेली में आयोजित हुई थी। आगरा टीम के कोच मनीष वर्मा हैं। आगरा टीम के उपविजेता बनने पर जिला बास्केटबाल संघ के सचिव डा. हरी सिंह यादव, अध्यक्ष सुधीर नारायण, संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल, एस एस चौहान, जुनैद सलीम, रवि मेहता आदि ने बधाई दी है।