आगरा, 18 अक्टूबर। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार नई दिल्ली के अलंकार बेंकट हॉल,दिल्ली कैंट के इंडोर हॉल में 13 से 15 अक्तूबर तक आयोजित की गई प्रथम स्वर्गीय श्री जय किशन स्मृति ओपन सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वान्डो के उदीयमान खिलाड़ी पारस बघेल ने उत्तर प्रदेश की ओर से सीनियर अंडर (58 किलो ग्राम भार वर्ग)में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता । उदीयमान खिलाड़ी उदय शर्मा ने उत्तर प्रदेश की ओर से सीनियर अंडर (63 किलो ग्राम भार वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भी रजत पदक जीता
उपरोक्त दोनों खिलाड़ी 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अर्न्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा से स्वामीबाग स्कूल, दयालबाग पर पिछले 5 वर्ष से ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
पारस और उदय के रजत पदक जीतने पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा एवं समस्त साथी ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हें।