आगरा , 1 जनवरी। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो संघ, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार आज दिनांक 01 जनवरी 2024 को जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल आगरा के प्रांगण में 17 वी क्योरुगी व 3 वी पूमसे पश्चमी उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो प्रतियोगिता 2023 – 24 का समापन किया गया । समापन पर मुख्य अतिथि माननीय श्री अरुण अग्रवाल जी तो विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंशुल अग्रवाल रहे । मुख्य अतिथि को सचिव देवेंद्र सिंह ने बैज लगाकर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें समानित किया तो वही विशेष अतिथि को संघ की वरिष्ठ खिलाड़ी व राष्ट्रीय निर्णायक बलवंत साहनी ने विशेष अतिथि का बैज लगाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया ।
समापन दिवस पर आज जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिताओं (क्योरुगी एवं पूमसे) को संपन्न कराया गया ।सचिव ने यह भी जानकारी दी कि उक्त प्रतियोगिता में आगरा प्रथम, बागपत द्वितीय तथा फ़िरोज़ाबाद तृतीय स्थान पर रहे ।
उक्त प्रतियोगिता में चंद्रशेखर, परमेंद्र स्वरूप, मनोज सिंह, नरेश कुमार बघेल, सनी कुमार, केशव देव, अनिल, दीपक, शुभम, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, अंजू कुमारी, आरती शर्मा, प्रदीप त्यागी, सौम्य रंजन, मोहिनी कुशवाहा, बलवंत साहनी, सनी कुमार ने निर्णायक मण्डल में अपनी अपनी अहम भूमिका अदा की ।
प्रतियोगिता के समापन पर संघ के अध्यक्ष व जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद बंसल जी ने समस्त पदक विजेताओं को पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी तो वही उन खिलाड़ियो का भी उत्साहवर्धन किया जिन्होंने उक्त प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने में असफल रहे । अंत मे प्रतियोगिता में मौज़ूद खिलाड़ी, प्रशिक्षक, अभिवावक गण व निर्णयको का धन्यवाद देते हुए प्रतियोगिता का समापन किया ।