
आगरा, 20 जनवरी। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति आगरा कोष से जिलाधिकारी के आदेशानुसार अण्डर 14 वर्षीय बालक / बालिका वर्ग में 10 खेलों में (वालीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल, फुटबाल, हाकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबाल) जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर किया गया। आज एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबाल, कुश्ती खेल की बालक / बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी / पूर्व ओलम्पियन अर्न्तराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी जगवीर सिंह को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन कर प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय गौतम, सचिव जिला हाकी संघ आगरा, श्रीमती मिनाक्षी पोपली, सुश्री कल्पना चौधरी, मो०खलील, श्रीमती सुमन, योगेश वर्मा, हरदीप सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, मनीष दिवाकर आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह द्वारा किया गया। अण्डर 14 वर्षीय बालक एवं बालिका कबड्डी में आगरा स्टेडियम विजेता , सी.सी.एस एकेडमी उपविजेता रही। बास्केटबाल में सेंट एंड्रूज के बालक और सेंट एंथनी की बालिकाएं जीतीं।
सौ मीटर दौड़ में शेखर ने स्वर्ण, देवेंद्र ने रजत और रुद्रा ने कांस्य पदक जीता। दो सौ मी. दौड़ में भी शेखर ने स्वर्ण पदक जीता। चार सौ मी. आयुष ने जीती। 800 मी. हेमंत ने , एकहजार मीटर सौरभ ने , लांग जंप में ओमकार सिंह, हाई जंप में अजय ने स्वर्ण पदक जीता। डिस्कस थ्रो में लवकेश, शाटपुट में विशु, जैवलिन में विशु ने स्वर्ण पदक जीता। बालिकाओं में सौ मी. दौड़ शिवानी ने जीती। दो सौ मी. अंबिका वर्मा ने, चार सौ मी. शिवानी ने , 600 मी. पलक चाहर ने, एक हजार मी. दौड़ में अंबिका वर्मा ने, लांग जंप में पूर्वा, हाईजंप में पूर्वा, शाटपुट में अनामिका ने स्वर्ण पदक जीता। डिस्कस थ्रो में अनामिका, जैवलिन थ्रो में हिमांशी ने सेना जीता। कुश्ती में दक्ष, आदित्य, सागर, विलियम, अनिल, शिवम, जतिन विजेता बने।