आगरा। आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट गवर्नेंस क्षेत्र में किये गये प्रयासों को देखते हुए साउथ गोव-टेक सिम्पोजियम एण्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके लिए आगरा स्मार्ट सिटी को पूर्व में चयनित किया गया था।
गवर्नेंस नाओ की ओर से साउथ गोव-टेक सिम्पोजियम एण्ड अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत गवर्नेंस कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं से आवार्ड हेतु आवेदन मांगे गये थे। इस प्रतिस्पर्धा का उद्देश्य ऐसे संस्थानों को सम्मानित करना था जो उनके ग्राहक जुड़ाव, व्यवसाय संचालन को बदलने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने में असाधारण योगदान और समर्पण को उजागर करता है एवं नई डिजिटल अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा करने और फलने फूलने के ऑपरेटिंग मॉडल के तौर पर कार्य करता है। इसी क्रम में आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट गवर्नेंस के क्षेत्र में किये गये कार्याें जैेसे आई.सी.सी.सी एवं मेरा आगरा एप के माध्यम से जनहित में दी जा रही सुविधओं के दृष्टिगत उक्त अवार्ड के लिए अपना प्रस्ताव जमा कराया था। इस प्रतिस्पर्धा में विभिन्न क्षेत्रों से सौ से अधिक प्रस्ताव गवर्नेंस नाओ को मूल्यांकन के लिए प्राप्त हुए थे। जिनमें से आगरा स्मार्ट सिटी को चुना था।