आगरा, 15 दिसंबर। आगरा ग्रामीण विधायक प्रथम खेल स्पर्धा का आयोजन 17 दिसम्बर को ग्रामीण मिनी स्टेडियम अकोला में किया जा रहा है।
सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में एथलेटिक्स,कबड्डी वॉलीबॉल,कुश्ती,भारोत्तोलन,बैडमिंटन आदि खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
उक्त प्रतियोगिता में विधान सभा क्षेत्र आगरा ग्रामीण के ही प्रतिभागी yuvasathi.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए वरुण कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी 9411808448 पर संपर्क कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण , बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने अपनी विधानसभा आगरा ग्रामीण के खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें।
