आगरा, 4 अगस्त। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार विगत 09 से 14 जुलाई तक लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 40 वीं सब जूनियर, 08 वीं कैडेट, 42 वीं जूनियर व 41 वीं सीनियर तथा 8 वीं पूमसे बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय ताइक्वांडो की आयोजित प्रतियोगिता में जिला आगरा की टीम उपविजेता रही । उक्त प्रतियोगिता में संघ के 80 खिलाड़ियो ने विभिन्न भार वर्गों में अपनी – अपनी प्रतिभागिता कर स्वर्ण, रजत व काँस्य पदकों पर अपने प्रतिद्वंद्वियो के पसीने छुड़ाते हुए पदको को अपने नाम कर लिया । संघ के अध्यक्ष व जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विनोद बंसल ने जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में समस्त पदक प्राप्तकर्ताओं को बुलाकर सम्मानित कर उनके अल्पाहार की व्यवस्था भी की । पदक प्राप्तकर्ता खिलाड़ी रहे –
नॉन फ्रेशर की क्योरुगी में स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता –
आरती शर्मा, दुर्गेश शर्मा, गुनगुन यादव, अनुज शर्मा रहे ।
रजत पदक प्राप्तकर्ता –
अनुराधा, चित्रा, आयुषी सिंह, अंजली कुमारी, मोहम्मद अजान हुसैन, हर्षित बघेल, रिद्धिमा सिंह व मुनेंद्र कुमार रहे ।
कांस्य पदक प्राप्तकर्ता –
अनाया गुप्ता, श्रेयांश यादव, दीपक यादव, हर्षवर्धन, जसविंदर, देवासी मिरचंदानी, नेहा यादव, देवांश कुशवाहा, लोकेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य छोंकर, सृष्टि सिंह व अंशुमन राठौर रहे ।
नॉन फ्रेशर की पूमसे में स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता –
खुशी यादव (एकल पूमसे), खुशी यादव (समूह पूमसे), दृष्टि दुबे (समूह पूमसे) व शगुन राठी (समूह पूमसे) रहे ।
नॉन फ्रेशर की पूमसे में रजत पदक प्राप्तकर्ता –
डेलिशा मीरचंदानी (समूह पूमसे) मोनिका यादव (समूह पूमसे) व आंशिक यादव (समूह पूमसे) रहे ।
फ्रेशर की क्योरुगी में स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता –
हीरेंद्र, राजकुमार व राशि कुशवाहा रहे ।
नॉन फ्रेशर की क्योरुगी में रजत पदक प्राप्तकर्ता –
आस्था, जानवी, संचिता, प्रशांत व अजय रहे ।
नॉन फ्रेशर की क्योरुगी में कांस्य पदक प्राप्तकर्ता –
प्रशांत कुमार, कपिल व अनूप रहे ।
संघ के सचिव ने यह भी जानकारी दी कि उक्त प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 – 25 हेतु राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
इस मौके पर खिलाड़ियो के अविभावक गण समेत संघ के कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर, वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष कुशवाहा, रघुनाथ यादव, प्रदीप त्यागी, मनोज सिंह, अरविंद कुमार, स्मृति रंजन बेहरा जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के खेल प्रभारी राजेश शर्मा समेत आदि लोगो उपस्थित रहे ।
