अयोध्या-आगरा, 22 जनवरी। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आगरा पुलिस अलर्ट पर। संवेदनशील इलाकों में डीसीपी सिटी ने घुड़सवार पुलिस व फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। चप्पे चप्पे पर रही पुलिस की नजर।आगरा शहर को छह जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया।संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा। अफवाहों पर ध्यान न देने की डीसीपी सिटी ने की अपील। तत्काल कड़ी कार्रवाही के आदेश। कंट्रोल रूम से ली जा रही पल पल की खबर। सभी प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।
पूर्व संध्या पर भी प्रभात फेरी निकाली गयी थीं। सोमवार को सुबह से ही रामभक्त उत्साह में थे। हवन कराये गये। इसके पश्चात शाम को दीपक जलाये जाएंगे। गलियों, बाजारों तथा सरकारी कार्यालयों में लाइटें लगायी गयी हैं। पूरी ताजनगरी राममय नजर आ रही है। शाम को भंडारे भी किये गये। जिनमें गरीबों तथा अन्य श्रद्धालुओं को दोपहर से ही भोजन कराया जा रहा है। वहीं अयोध्या में आज हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया है।