आगरा। कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के महासचिव शिहान-पुष्पेंद्र यादव की सूचनानुसार दिनांक 7 नवंबर 2025 को दिल्ली के तालकटोरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई 5वीं नॉर्थ जोन कराटे प्रतियोगिता में आगरा जिले के 6 सदस्यीय कराते दल ने उत्तर प्रदेश टीम में अपनी जगह बना कर प्रतिभाग किया। जिसमें आगरा जिले के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक एवं 2 रजत पदकों पर कब्जा जमाया ।
विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :-
स्वर्ण पदक विजेता :-
1. प्रज्ञा शर्मा जूनियर वर्ग -48 किग्रा भार वर्ग
2. यशवी सोलंकी जूनियर -66 किग्रा भार वर्ग
3. जयवीर सोलंकी सीनियर -50 किग्रा भार वर्ग
रजत पदक विजेता :-
1. प्रिंस राठौर जूनियर -61 किग्रा भार वर्ग
2. सूरज कुमार कैडेट -57 किग्रा भार वर्ग
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आगरा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एवं कराते एसोसिएशन ऑफ आगरा के चेयरमैन राहुल पालीवाल , आगरा जिला ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कराते एसोसिएशन ऑफ आगरा के अध्यक्ष डॉ सत्यदेव पचौरी , कराते एसोसिएशन ऑफ आगरा के उपाध्यक्ष डॉ दिनेश यादव, पंकज सक्सेना , पंकज शर्मा, शीतल अग्रवाल इत्यादि नें खिलाड़ी को बधाई एवं शुभकामनायें और अपना आशीर्वाद दिया और साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 30 नवम्बर से 1 दिसंबर 2025 तक होने वाली ऑल इंडिया जोनल कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं।
