आगरा, 13 जुलाई। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार लखनऊ के के डी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन आगरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर ताज नगरी अगरा का नाम रौशन किया । पदक विजेताओं में पुमसे में कैडेट वर्ग की एकल प्रतियोगिता में ख़ुशी यादव ने स्वर्ण पदक जीता और कियोरगी जूनियर वर्ग के अनदार 55 प्रोग्राम वर्ग में गुनगुन और सीनियर आयु वर्ग के ओवर 73 किलो भार वर्ग में आरती शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और जूनियर बालिका वर्ग में अंडार 46 किलोग्राम वर्ग में चित्रा और अंडर 48 किलो भार वर्ग में हर्षित और अंडार 59 किलो भार वर्ग में रिदिमा सिंह ने रजत पदक जीता। जूनियर अनदार और 55 किलो ग्राम वर्ग में अनाया गुप्ता और और अंडर 59 किलोग्राम में नेहा बुलाया और सीनियर अंडर 57 किलोग्राम में पूर्ति ने कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर ज़िला ताईक्वान्डो संघ के अध्यक्ष विनोद वंसल और ज़िले के समस्त वरिष्ठ खिलाड़ियों नें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
