आगरा, 31 जनवरी। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार हैदराबाद शहर स्थित कोटला विजय भाष्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम, यूसुफगुडा में 27 से 30 जनवरी तक ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 40वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता जोकि सीनियर एवं कैडेट (बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे) स्पर्धा में खेली गई में आगरा के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण, 2 रजत व 6 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया ।
पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
मास्टर पंकज शर्मा
(2 स्वर्ण पदक)
संतोष कुमार सिंह
(स्वर्ण पदक),
स्वाती शुक्ला
(रजत पदक),
प्रदीप गौर
(1 रजत एवं 1 कांस्य
=2 पदक)
उदय शर्मा
(2 कांस्य पदक), सुदर्शन देबनाथ,
अविधा सिंह एवं सुहानी श्रीवास्तव (1-1-1 कांस्य पदक)।
उत्तर प्रदेश की पूरी टीम ने आगरा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से 4 स्वर्ण,3 रजत व 8 कांस्य सहित कुल 15 पदक जीते हैं । उत्तर प्रदेश टीम मैनेजर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सी ई ओ संगीता शर्मा थीं । आगरा वापस लौटने पर स्वामी बाग स्कूल, दयालबाग पर अभिभावकों एवं खिलाड़ियों ने उपरोक्त पदक विजेता खिलाड़ियों का फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया ।