आगरा, 15 जनवरी। हिलमैन पब्लिक स्कूल,पश्चिम पुरी के इण्डोर हॉल में खेली गई 40वीं जूनियर फाइट,13वीं जूनियर पूमसे एवं 39वीं सीनियर फाइट,12वीं सीनियर पूमसे ऑफिसियल उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता की फाइट एवं पूमसे बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आगरा ताइक्वान्डो टीम ने 29 स्वर्ण, 15 रजत व 05 कांस्य पदक सहित कुल 49 पदक जीतकर ओवरऑल विजेता रही। कानपुर की टीम 7 स्वर्ण,3 रजत व 1 कांस्य के साथ उपविजेता रही जबकि नोएडा की टीम 6 स्वर्ण 1 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान पर,इटावा की टीम चौथे स्थान पर, लखनऊ की टीम पाँचवें स्थान पर बरेली की टीम छठवें स्थान पर रही। प्रतियोगिता सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर एवं सीनियर- बालक एवं बालिका- फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली गई ।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण निदेशक हिलमैन पब्लिक स्कूल डा.अविनाशख पोखरियाल, प्रधानाचार्या डॉ अंशुप्रिया पोखरियाल, विशिष्ट अतिथि जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा व सीईओ श्रीमती संगीता शर्मा द्वारा विजेता टीमों को चमचमाता विण्टर कप व विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक प्रदान किए गए।सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शर्मा द्वारा किया गया।प्रतियोगिता के निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक अभिषेक शर्मा,करन कुमार,नितिन बघेल, आलोक कुमार, मनोज कुमार पाल,गौतम कुमार,संजना शाक्य व ख़ुशी जैन ने सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर रूपेश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल,राहुल होतवानी, राज कुमार,आशीष त्यागी अनिल शुक्ला,इन्दु शुक्ला व नीतू सिंह आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता पीएसएस, ईएसएस, एलईडी स्क्रीन के साथ आयोजित की गई। बाक़ी मुक़ाबलों के परिणाम इस प्रकार रहेः- स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः-स्वाती शुक्ला,सुहानी श्रीवास्तव,नमस्या सिंह,प्रांजलि सिंह,कुमकुम कुमारी,शुभी,रिशिका शर्मा,काशिका शर्मा,चंचल,रिशिका चौहान।बालक:-प्रदीप गौड़,मयंक जैन,उदय शर्मा,हर्ष कुमार,सोनित सूद,कार्तिक अग्रवाल, सुदर्शन देवनाथ,अनुभव कुंवर, मनन गोयल, अर्पित दीक्षित,हर्षित बघेल,अर्नव सिंह,आशीष जैन,देव कुमार,जय त्रिपाठी, विशाल कश्यप व तोषान्त कुमार। इस प्रतियोगिता के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 19 से 21 जनवरी 2024 तक राजस्थान प्रदेश के सवाईं माधोपुर शहर के इंदिरा ग्राउंड के इंडोर हॉल में ताइक्वांडो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 40वीं जूनियर फाइट,13वीं जूनियर पूमसे एवं 39वीं सीनियर फाइट,12वीं सीनियर पूमसे ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।