जीते 27 स्वर्ण,1 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 31 पदक।
आगरा, 11 अगस्त। ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार बरेली शहर (मॉडल टाउन) के स्पोर्ट्स स्टेडियम के इंडोर हॉल में खेली गई दो दिवसीय (10 एवं 11 अगस्त 2024) को 41वीं ऑफिसियल (फाइट),14वीं (पूमसे) जूनियर एवं 38वीं ऑफिसियल (फाइट)एवं 12वीं (पूमसे) सब जूनियर-(कैडेड एवं सीनियर ओपन)उत्तर प्रदेश (बालक एवं बालिका) राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सीईओ संगीता शर्मा के मार्ग दर्शन में अपना शानदार प्रदर्शन कर 27 स्वर्ण,1 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 31 पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया।उक़्त प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 400 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
आगरा ताइक्वान्डो टीम के फाइट एवं पूमसे विजेता खिलाड़ी
इस प्रकार हैं:-
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी बालक:-
माधव गौतम
(2 स्वर्ण पदक), अविरल श्रीवास्तव
(2 स्वर्ण पदक),
अराधक गोम्बर
(1 स्वर्ण व 1 कांस्य), जॉयप्रीत सिंह
(1 स्वर्ण व 1 कांस्य ), सूर्यांश रस्तोगी
(1 स्वर्ण पदक),
जतिन बघेल
(2 स्वर्ण पदक),
प्रिंस दिवाकर
(1 स्वर्ण पदक)
समृद्ध सिंह भाकुनी
(3 स्वर्ण पदक),
उदय शर्मा
(2 स्वर्ण पदक),
प्रदीप गौर
(1 स्वर्ण पदक),
एवं
संतोष कुमार सिंह
(3 स्वर्ण पदक)।
स्वर्ण पदक विजेता बालिका :-
लाव्या मगन
(1 स्वर्ण पदक),
आइमा फइम ख़ान
(1 स्वर्ण व 1 कांस्य ), रामिनी रंजन
(2 स्वर्ण व 1 रजत ), इनाया मित्तल
(2 स्वर्ण पदक)
एंजल सिंह
(1 स्वर्ण पदक)
व
सुहानी श्रीवास्तव
(1 स्वर्ण पदक)।
उल्लेखनीय है कि उक़्त प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक,अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंकज शर्मा थे।
उपरोक्त चयनित स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगरा ज़िले में 8 से 10 सितम्बर 2024 तक ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली41वीं ऑफिसियल (फाइट),14वीं (पूमसे) जूनियर एवं 38वीं ऑफिसियल (फाइट)एवं 12वीं (पूमसे) सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।