आगरा, 18 दिसंबर। खेल निदेशालय, उ०प्र० के तत्वावधान में खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 18 से 20 दिसम्बर, 2024 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर संचालित की जा रही है। साथ ही आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल एवं तलवारबाजी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि महापौर, आगरा श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह, महासचिव उ०प्र० कबड्डी संघ को अनिल कुमार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल एवं श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी ने बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि को श्रीमती शशी प्रभा अंश० मानदेय कबड्डी प्रशिक्षका द्वारा बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की विधिवत उद्घाटन की घोषणा की गयी। इस अवसर पर श्रीमती सुमन, हेमन्त भारद्वाज, योगेश वर्मा, मनीष वर्मा, जावेद, रामप्रवेश, आरिफ आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह, पावरलिफ्टिग प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी का परिणाम दिनांक 18.12.2024 उक्त प्रतियोगिता में कुल 228 बालिकायें प्रतिभाग कर रही है जिसमें 18 मण्डल एवं 01 छात्रावास प्रतिभाग कर रहा है। प्रतियोगिता का पहला मैच मिर्जापुर मण्डल बनाम चित्रकूट मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें चित्रकूट मण्डल 27-15 से विजेता रहा। दूसरा मैच बस्ती मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या मण्डल 35-20 से विजेता रहा। तीसरा मैच मुरादाबाद मण्डल बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मुरादाबाद मण्डल 36-10 से विजेता रहा। चौथा मैच आजमगढ मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल 29-11 से विजेता रहा। पांचवा मैच आगरा मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ मण्डल 32-13 से विजेता रहा। छठा मैच प्रयागराज मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज मण्डल 27-20 से विजेता रहा। सातवां मैच आगरा छात्रावास बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 52-31 से विजेता रहा।
फुटबाल फाइनल में टाई ब्रेकर में स्टेडियम को हरा आर्मी स्कूल 5-4 से बना विजेता
जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया है। फाइनल मैच स्टेडियम बनाम आर्मी स्कूल के मध्य खेले गये जिसमें दोनो ही टीम फुल टाईम में बराबर रही मैच का निर्णय टाई ब्रेकर में जाकर हुआ आर्मी स्कूल 5-4 से विजेता रहा। निर्णायकों की भूमिका मेंः मनोज गाँधी, मनोहर, विलियम, तेजपाल सक्सेना, जितेन्द्र, सिद्वार्थ, विवेक यादव, आर्यन, अभयोध्या, योगेश वर्मा। रहे।
जिला स्तरीय जूनियर बालक तलबारबाजी में सेन्ट क्लेयर्स स्कूल के जश चौधरी, राघव शर्मा, विराट, यतार्थ और शौर्य ने ई. पी. इवेन्ट में स्वर्ण पदक जीते
उक्त प्रतियोगिता में कुल 120 बालकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है- सेन्ट क्लेयर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के जश चौधरी, राघव शर्मा, विराट, यतार्थ और शौर्य ने ई. पी. इवेन्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा केन्ट इण्टर कालेज के निखिल, राजकुमार, वीर सिंह, पीयूष और अरमान ने रजत पदक प्राप्त किया। तथा फाइल इवेन्ट में धन प्रजापति, अभिषेक सोनी, प्रियाशु, आदित्य, और अभिषेक गौतम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं पुनीत, प्रिंस, साहिल, अनुराग, और रितेश ने रजत पदक प्राप्त किया। निर्णायकों की भूमिका में:- मुनेश कुमार, श्रीमती सुमन सिंह, रिजवान खान, अभिषेक कुमार, योगेन्द्र बघेल, सुश्री अर्चना यादव, सुश्री तारूषी सारस्वत, वैभव कुमार, सुश्री महक सिंह और अनुष्का।