आगरा, 9 जनवरी। जीआरपी पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि यात्री भूलवश जो मोबाइल ट्रेनों के दौरान छोड़ जाते हैं, उन्हें ढूंढने के लिए जीआरपी ने एक बड़ा अभियान छेड़ा था। आगरा जीआरपी ने पुलिस महानिदेशक जीआरपी के दिशा निर्देशों के बाद अगस्त से दिसंबर 2023 तक इन चार महीना में 721 ऐसे मोबाइल बरामद किए हैं, जिन्हे कहीं न कहीं यात्री भूल या छोड़ गए थे। एसपी जीआरपी ने बताया कि आगरा की टीम ने हैदराबाद, बेंगलुरु, नॉर्थ ईस्ट आदि राज्य एवं शहरों से इन सभी मोबाइलों को सर्विलांस टीम के माध्यम से बरामद किया है।
सर्विलांस टीम ने 721 मोबाइल खोज निकाले
एसपी जीआरपी आदित्य ने बताया के इन 721 मोबाइलों की कीमत 1 करोड़ 44 लाख रुपये है। इसमें आगरा रेल डिवीजन के सभी जीआरपी थाना प्रभारी सहित सर्विलांस टीम का बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि आगरा जीआरपी टीम द्वारा 721 बरामद मोबाइलों में मथुरा टीम ने 277, आगरा कैंट जीआरपी 116, अलीगढ़ 74, कासगंज 60, टूंडला-59 मोबाइल बरामद किए हैं। इस दौरान सबसे अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन मथुरा के उप निरीक्षक अमित ने 80 मोबाइल, फिरोजाबाद के राजेश सिंह ने 68 मोबाइल बरामद किए हैं। इन दोनों ही उप निरीक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
लोकेशन ट्रेस करने के बाद बरामद
एसपी जीआरपी ने बताया कि इन सभी मोबाइलों को सर्विलांस टीम ने लोकेशन ट्रेस करने के बाद बरामद किया है। एसपी जीआरपी आगरा में मोबाइल स्वामियों को उनके फोन दिए। मोबाइल मिलने के बाद उनके चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें कभी अपना मोबाइल मिल जाएगा। उन्होंने इस अभियान के लिए जीआरपी आगरा को धन्यवाद दिया।