आगरा, 23 मार्च। आज मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निवेशकर्ताओं और इकाईयों के साथ हुए एम0ओ0यू0 की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में किस विभाग द्वारा कितने निवेशकों से एम0ओ0यू0 प्रस्ताव आये हैं तथा कितने निवेशकों द्वारा एम0ओ0यू0 पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर पर जनपद आगरा को निवेशकों के साथ एम0ओ0यू0 करने में द्वितीय स्थान पर प्राप्त हुआ है। जिला उद्योग विभाग को 80 निवेशकों से एम0ओ0यू0 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं तथा इसमें 42 निवेशकों द्वारा एम0ओ0यू0 पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है। इसी प्रकार विभिन्न विभागों यथा- कोआपरेटिव विभाग को 05, पशु चिकित्सा विभाग को 19, यू0पी0नेडा को 09, आबकारी विभाग को 01, स्वास्थ्य शिक्षा को 09, वन विभाग को 01, उच्चतर शिक्षा को 03, उद्यान विभाग को 30, पर्यटन विभाग को 21, शहरी विकास विभाग को 05, यूपी सीडा को 13, विकास प्राधिकरण को 33, मत्स्य पालन विभाग को 02, हथकरघा विभाग को 04, दुग्ध विकास विभाग को 28 निवेशकों से एम0ओ0यू0 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें दुग्ध विकास को 08, मत्स्य पालन को 02, हथकरघा विभाग को 03, विकास प्राधिकरण को 19, यू0पी0सीडा को 05 निवेशकों से एम0ओ0यू0 पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में आगामी 06 माह में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी होना है, इस हेतु निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने एवं उनके लाइसेंस सम्बन्धी कार्यवाही तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायी जायें, जिससे निवेशकों को अपने उद्योग और निवेश करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। किसी भी विभाग द्वारा निवेशकर्ताओं से सम्बन्धित कोई शिकायत या लापरवाही संज्ञान में आने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभय सिंह, अनिल कुमार सिंह, परीक्षित खटाना, जे0पी0 पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।