आगरा-मऊ। मऊ में खेली जा रही सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल स्टेट चैंपियनशिप 2025-26 में दूसरा सेमीफाइनल मैच आगरा बनाम गोरखपुर के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा की बालिकाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये 8-0 से जीत हासिल की। उन्होंने विपक्षी टीम को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया। आगरा की टीम के लिये दो-दो गोल रेशमा , प्रिंसी और रितिका ने किये। जन्नत और अवनि ने एक-एक गोल मारकर टीम को सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंचाया। टीम कोच- श्रुति जादौन हैं। आगरा टीम की जीत पर आगरा फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बधाई दी है। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर सोमवार को फाइनल मुकाबला आगरा और वाराणसी के मध्य खेला जाएगा।
