आगरा किला – अजमेर ट्रेन को रीस्टोर किया

स्थानीय समाचार

आगरा, 24 जुलाई। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि 88 दिन दिनांक 12.05.2024 से 07.08.2024 की अवधि के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य  के तहत पीएफ नंबर 4 एवं 5 पर एयर कॉनकोर्स फाउंडेशन कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण गया था | गाड़ी संख्या 12195/12196 आगरा किला – अजमेर को रीस्टोर किया जा रहा है |  अब यह गाड़ियाँ  निम्नलिखित तिथियों में अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होंगी :-

क्रम गाडी सं से तक फेरे प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा आरम्भ तिथि
1 12195 आगरा किला – अजमेर प्रतिदिन 26.07.2024 से 07.08.2024
2 12196 अजमेर – आगरा किला प्रतिदिन 26.07.2024 से 07.08.2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *