आगरा, 15 अक्टूबर। 68वीं माध्यमिक विद्यालय उत्तर प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डी पी सिंह, शिक्षा सलाहकार मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके साथ ही हर्षोल्लास का प्रतीक रंग बिरंगे ग़ुब्बारे हवा में उड़ाकर एवं अपने उद्बोधन द्वारा विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के के शर्मा,राघवेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रोफेसर राजेश प्रकाश क्षेत्रीय उच्चशिक्षाधिकारी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत मनोज कुमार गिरि संयुक्त शिक्षा निदेशक,आगरा मंडल,आगरा, ज़िला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह,बेसिक शिक्षाधिकारी जितेन्द्र कुमार,डॉ एस के सिंह अनिल कुमार रीनेश मित्तल एवं पंकज शर्मा द्वारा माला,बैज पहनाकर एवं बुके भेंट कर किया गया।
सभी अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना तुलसी देवी क इं का, स्वागत गान श्री मुरारी लाल क इं का व गरबा नृत्यं श्री सनातन धर्म क इं का की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल वशिष्ठ द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्यों में डॉ अतुल कुमार जैन,डा.चतुर सिंह,विवेक वीरसिंह,डॉ नवीन कांत शर्मा,अनिरुद्ध प्रताप सिंह,सुजीत कुमार,एन सी पुषुंग,डॉ नरेंद्र सिंह,प्रशांत सिंह,डॉ रक्ष पाल सिंह त्यागी,डॉ राम अवतार,डॉ संतोष कुशवाह,डॉ ज़मीर अहमद,राजीव गुप्ता,प्रदीप कुमार,गोपाल दास शर्मा,राम शंकर,प्रशांत गहलौत,दिनेश कुमार,सत्य प्रकाश, व डॉ ममता शर्मा,कुमुद ग्रोवर,डॉ रचना शर्मा,नीलम चतुर्वेदी,ममता दीक्षित,गुंजन आर्या,अंजलि नाकरा,पायल जैन व राखी गुप्ता आदि उपस्थित थे।प्रतियोगिता का संचालन डॉ तरुण शर्मा, सिंह,संजय नेहरू व दिग्विजय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 18 मण्डल एवं 2 स्पोर्ट्स कॉलेज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।
उक्त अवसर पर राजेश गुप्ता,संदीप परिहार,के पी सिंह यादव,पंकज कश्यप, योगेश शर्मा, सौरभ सिंह,सौरभ गुप्ता,दिग्विजय सिंह, अमित शर्मा,संजय नेहरू रवि प्रकाश,एन के बिंदु,राम प्रकाश यादव, हिमांशु शर्मा,शाहतोष गौतम, रामेन्द्र शर्मा,रजनेश शर्मा,जनार्दन राणा,शिखा झिंगरन व अवनीश मलिक आदि ने व्यस्थाए सँभालीं।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग का उदघाटन मैच कानपुर मण्डल और बरेली मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमे कानपुर ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए बरेली की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुक़सान पर 92 रन बनाए। बरेली के शिवांशू पांडेय ने 40 गेंद में 40 अविजित व सोमिल ने 26 गेंद में 20 रन बनाए। कानपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए नीरज कुमार ने 2,मयंक पाल ने 3 व टॉफ़ीक ख़ान ने 1 विकेट लिया।
जवाब में कानपुर की टीम ने बिना किसी विकेट के नुक़सान के विजयी लक्ष्य को 8.1 ओवर में प्राप्त कर लिया। कानपुर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए हर्षवर्धन 26 गेंद पर अविजित 47 रन तनिष्क ने 25 गेंद पर 39 अविजित रन बनाए। मैन ऑफ़ द मैच मयंक पाल रहे। स्कोरर शान्तनु श्रीवास्तव एवं शिवा कौशिक रहे। पहले मैच में मुफ़ीद ए आम इं का पर अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में अलीगढ़ ने बरेली को 34 रन से हराया।
मुफ़ीद ए आम इं का पर
अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग
दूसरे मैच में लखनऊ ने आज़मगढ़ को 9 विकेट से हराया।
आर बी एस इंटर कॉलेज पर
अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में पहले मैच मी मुरादाबाद और दूसरे मैच में वाराणसी की टीम को वाक् ओवर मिला।
सूरजभान स्पोर्ट्स एकेडमी,रोहता
पर अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में केवल 1 मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल सैफ़ई ने मिर्ज़ापुर को 10 विकेट से हराया।
अवंतिबाई होल्कर स्टेडियम,बिचपुरी रोड
पर अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग में लखनऊ ने बस्ती को 100 रन से हराया।
दूसरे मैच में मुरादाबाद ने अलीगढ़ को हराया।
राधा माधव ग्राउंड,ताज नगरी
पर अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में चित्रकूट ने देवी पाटन को 1 विकेट से हराया।
दूसरे मैच में आगरा ने झाँसी को 180 रन से हराया।
आगरा की ओर से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हिमांशु ने 116,पीयूष पाल ने 46 व ओम मिश्रा ने 17 रन बनाए। राधा बल्लभ स्पोर्ट्स एकेडमी,दयालबाग पर
अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में वाराणसी ने बस्ती हराया।