
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हर्षिकेश मौर्य के निर्देशन मे विरेन्द्र सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक / कोचिंग के नेतृत्व में आगरा मंडल के विभिन्न रेल खंडो में जून -2025 में टिकट चेकिंग जाँच अभियान चलाया गया, जिसमे 4 किलाबंदी जाँच ,3 औचक , 2 स्पॉट एवं 9 मजिस्ट्रेट चेक कराये गये | जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए 22975 यात्रियों से रु.1.72/- करोड़, अनियमित यात्रा करते हुए 25461 यात्रियों से रु.1.30/- करोड़ , बिना बुक लगेज के साथ 4 यात्रियों से रु.3670/ एवं धारा(145) गंदगी करते हुए पाए जाने पर 427 यात्रियों से रु.46,250/जुर्माना वसूला गया है | कुल 48867 यात्रियों से रु.3.03 /- करोड़ आय की प्राप्ति हुई जो की माह जून 2025 के लक्ष्य से 2.67% अधिक है |
इस वित्तीय वर्ष अप्रैल -2025 से जून- 2025 तक 10 किलाबंदी जाँच, 5 औचक, 3 स्पॉट एवं 56 मजिस्ट्रेट चेक कराये गये जिससे बिना टिकट यात्रा करते हुए 63506 यात्रियों से रु. 4.64/- करोड़, अनियमित यात्रा करते हुए 65294 यात्रियों से Rs.3.29/-करोड़, बिना बुक लगेज के साथ 31 यात्रियों से रु 35,100/ एवं धारा(145) गंदगी करते हुए पाए जाने पर 1542 यात्रियों से रु.1.67/- लाख जुर्माना वसूला गया है| कुल 130373 यात्रियों से रु. 7.96 /- करोड़ की आय की प्राप्ति हुई l
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि जून माह में टिकट चेकिंग आय में बेहतर प्रदर्शन रहा है टिकट जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।
