आगरा, 12 जनवरी। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के मार्ग दर्शन में आगरा मण्डल पर माह दिसंबर 2023 में नियमित टिकट जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडि़यों में सघन जाँच करायी गयी। जाँच के परिणाम स्वरूप आगरा मंडल के स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा करने वाले 21881 केस पर 1,74,54,515/- रूपये , अनियमित यात्रा करने वाले 21474 केस पर 11059660/- रूपये तथा बिना बुक लगेज यात्रा करने वाले 16 केस पर 10030/- रूपये यात्रियों को प्रभारित किया गया | जिसके परिणाम स्वरूप कुल 43371 केस से 2.85/-करोड़ (2,85,24,205)/- रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया |
जनसम्पर्क अधिकारी आगरा, कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में भी रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके | यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर यात्रा करें, स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है | अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए |