आगरा मंडल ने टिकट चेकिंग में माह जनवरी – 2025 में 35920 केस दर्ज कर 2.10 करोड़ रू. का जुर्माना वसूला

Press Release उत्तर प्रदेश
डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल

जनवरी 2025 में टिकट चेकिंग आय में आगरा मंडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन |

 जनवरी 2024 की तुलना मे जनवरी 2025 में 40.67% आय अधिक अर्जित की।

आगरा, 5 फरवरी।मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग आगरा मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु माह जनवरी 2025 में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा,बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धूम्रपान करने वाले,अनाधिकृत वैंडरो एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडि़यों में सघन जाँच करायी गयी। जाँच के परिणाम स्वरूप आगरा मंडल के स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा करने वाले 17988 केस पर 1.22/-करोड़ रूपये , अनियमित यात्रा करने वाले 17923 केस पर 87.94/- लाख रूपये एवं बिना बुक लगेज यात्रा करने वाले 9 केस पर 14460/- रूपये यात्रियों को प्रभारित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप कुल 35920 केस से 2.10/-करोड़ रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया । जो कि आगरा मंडल के पिछले वर्ष माह जनवरी -2024 में कुल 11810 केस से बिना टिकट, अनियमित यात्रा ,अनबुक्ड लगेज यात्रियों को प्रभारित किया गया । जिसके परिणाम स्वरूप कुल 1.49/- करोड़ रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया था। रेल राजस्व में पिछले वर्ष माह की तुलना में 40.67% की अधिक वृद्धी हुई है ।
जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है । मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है । उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है । अतःयात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *