फरवरी 2025 में टिकट चेकिंग आय में आगरा मंडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन, फरवरी 2024 की तुलना मे फरवरी 2025 में 47.58% आय अधिक अर्जित की
आगरा, 5 मार्च। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग आगरा मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु माह फरवरी 2025 में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा,बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वाले,अनाधिकृत वैंडरो एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडि़यों में सघन जाँच करायी गयी। जाँच के परिणाम स्वरूप आगरा मंडल के स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा करने वाले 18801 केस पर 1.29/-करोड़ रूपये , अनियमित यात्रा करने वाले 20865 केस पर 1.02/- करोड़ रूपये एवं बिना बुक लगेज यात्रा करने वाले 23 केस पर 15265/- रूपये यात्रियों को प्रभारित किया गया| जिसके परिणाम स्वरूप कुल 39689 केस से 2.31/-करोड़ रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया, जो कि आगरा मंडल के पिछले वर्ष माह फरवरी -2024 में कुल 26557 केस से बिना टिकट, अनियमित यात्रा ,अनबुक्ड लगेज यात्रियों को प्रभारित किया गया | जिसके परिणाम स्वरूप कुल 1.56/- करोड़ रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया था | रेल राजस्व में पिछले वर्ष माह की तुलना में 47.58% की अधिक वृद्धी हुई है |
जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है । मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है । उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है । अतःयात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए |