
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी राज मोहन के निर्देशन में रेल यात्रियों को सुरक्षित, गरिमामय एवं सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल आगरा मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के साथ होने वाली अभद्रता, अनाधिकृत यात्रा एवं जबरन धन उगाही जैसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है।मुख्यालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के निर्देशों के अनुपालन में 01.10.2025 से 15.10.2025 तक आगरा मण्डल के सम्पूर्ण क्षेत्राधिकार में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान ऐसे 54 व्यक्तियों को पकड़ा गया जो ट्रांसजेंडर की पहचान का दुरुपयोग कर ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर यात्रियों से धन की मांग कर रहे थे। सभी के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की गई।
जनवरी से अक्टूबर 2025 की अवधि में रेल सुरक्षा बल आगरा मण्डल द्वारा ऐसे कुल 303 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जो ट्रेनों में अनधिकृत प्रवेश कर यात्रियों को परेशान कर रहे थे।इसी अवधि में ‘रेल मदद’ पोर्टल पर यात्रियों द्वारा इस प्रकार की परेशानियों से संबंधित कुल 257 शिकायतें दर्ज की गईं, जिन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवश्यक दंडात्मक कदम उठाए गए।
मण्डल के सभी पोस्ट एवं आउटपोस्ट प्रभारियों को सतत सतर्कता बनाए रखने, ट्रेनों एवं प्लेटफार्मों पर नियमित जांच करने तथा जहां आवश्यक हो, त्वरित एवं प्रभावी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों को भी आग्रह किया गया है कि ऐसी किसी घटना की सूचना तुरंत रेल सुरक्षा बल,हेल्पलाइन 139 या नजदीकी ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को दें।रेल सुरक्षा बल आगरा मण्डल यात्रियों की सुरक्षा, अनुशासन एवं रेलवे सेवाओं के स्तर को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके।
