आगरा मंडल ने एनडीआरएफ़ के साथ आपदा प्रबंधन के लिए समन्वय बैठक की

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 7 मार्च। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल  की अध्यक्षता में  एनडीआरएफ़ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के साथ आपदा से निपटने के लिए मंडल कार्यालय के गोवर्धन सभागार में  आज समन्वय बैठक की गयी । जिमसें  मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि आपदा प्रबंधन का लक्ष्य खतरों को आपदा में बदलने से रोकना और जान-माल के नुकसान को कम करना है। आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी करना, प्रभावी प्रतिक्रिया प्रणालियों को लागू करना और आपदा आने पर “गोल्डन आवर” में बेहतर प्रबंधन से अधिक से अधिक लोगों के जीवन को बचाना ही रेलवे का उद्देश्य होता है। बेहतर प्रबंधन के लिए जरूरी है कि निरंतर बदलती टेक्नोलाजी के दौर में रेलवे का आपदा प्रबंधन टीम के साथ अच्छा तालमेल होना चाहिए और इसके लिए अभ्यास और मीटिंग निरंतर होनी चाहिए । इस मीटिंग में एनडीआरएफ़ के सहायक कमान्डेंट श्री राजेंद्र जोशी ,इंस्पेक्टर संदीप उपाध्याय  ने लीड किया ।  इस मीटिंग में आगरा  मंडल के अधिकारियो ने विभिन्न प्रकार के वैगन, कोच और विशेष रूप से एलएचबी कोच के बारे में एनडीआरएफ़ की टीम को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी और बताया कि आपदा के समय इस प्रकार के कोच में किस तरह से बचाव कार्य को आसानी से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *