आगरा रेल मंडल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस को धूम – धाम से मनाया

Press Release उत्तर प्रदेश

मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया

आगरा। आज दिनांक 15.08.2025 को मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा महाप्रबंधक का संदेश पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात रेलवे सुरक्षा बल की सशस्त्र टुकड़ियों की परेड़ का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। इस शुभ अवसर पर सभी रेल कर्मियों को अपने कर्तव्य निर्वाहन हेतु उत्साहित किया तथा उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों की ओर कदम बढ़ाये हैं| उत्त र मध्य रेलवे वर्ष 2003 में अपने गठन के समय से ही भारतीय रेल के महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना अहम योगदान दे रहा है। हमारा यह योगदान प्रथमतः हमारे उस वित्तीय कार्यनिष्पाूदन में ही परिलक्षित है, जिसके तहत इस वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यात्री और विविध अर्जन में क्रमशः 3.64 प्रतिशत तथा 83.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अंतर्गत यात्रियों की संख्या में भी 8.34 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान खाद्यान्न सामग्रियों के मूललदान में 32 प्रतिशत से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस तरह मूल मालभाड़ा लदान से होने वाले सकल राजस्व अर्जन में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तनरी हुई है। वर्ष 2024-25 के दौरान हमारे भंडार विभाग ने लक्ष्य से 4.7 प्रतिशत अधिक 272 करोड़ रुपए के स्क्रैप की बिक्री कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ष जुलाई के अंत तक 75 करोड़ रुपए के स्क्रैप की बिक्री की गई है।

ग्राहक संतुष्टि हमारे संपूर्ण कार्यों का मुख्य ध्येय है। हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हमें इस वर्ष जनवरी से फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला के दौरान, प्रयागराज में एकत्र यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के अब तक के विशालतम जनसमूह के आवागमन हेतु व्यापक स्तर पर प्रबंधन एवं परिचालन के दायित्व के निर्वहन का अवसर प्राप्त हुआ। इस संबंध में हमने गहन कार्य योजना बनाकर और अपने समर्पित रेलकर्मियों और आधुनिक तकनीकी उपकरणों के माध्यम से इसका सटीक क्रियान्वयन करके, मेला का सुरक्षित, सुचारू एवं सफल आयोजन सुनिश्चित किया। यात्रियों के निर्बाध एवं त्वरित आवागमन के लिए बृहद स्तर पर मेमू गाड़ियों को उपयोग में लाया गया और पारंपरिक रेकों में दोनों ओर इंजन लगाकर इनका कारगर संचालन किया गया। हमने यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुभाषी पब्लिक ऐड्रेस एवं इंक्वायरी सिस्टम, बहुभाषी सूचना ब्रोशर, कुंभ रेल सेवा मोबाइल एप इत्यादि जैसे अभिनव तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल किया, ताकि रेलकर्मियों को उनके निरंतर अथक कार्यों में कारगर सहायता प्रदान की जा सके और यात्रियों की सकुशल बेहतर सेवा सुनिश्चित हो सके। अपने सम्मानित यात्रियों की सहूलियत और सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों की संतुष्टि एवं उनकी अपेक्षाओं के प्रति हम निरंतर प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के टेंट, ब्रिजों, मचान आदि को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सराहा गया, इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमे ऑपरेशन सिन्दूर और पर्यावरण सरक्षण का सन्देश मुख्य रहा, जिसे उपस्थित जन समूह एवं अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरूस्कार देने की घोषणा भी की | महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा श्रीमती ईशानी गोयल एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने मंडल हॉस्पिटल आगरा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान, अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए हाथ का तौलिया, सैनिटाइज़र और ताजे फल उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। इसके अलावा, अस्पताल को एक माइक्रोवेव भी दिया गया, जिससे मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों को भोजन और अन्य आवश्यक चीजों को गर्म करने में आसानी हो सके।


महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य मरीजों के स्वास्थ्य और सुख-सुविधा में इज़ाफा करना है। अस्पताल को माइक्रोवेव देने से कर्मचारियों के लिए भी काम में सहुलियत होगी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल,महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा श्रीमती ईशानी गोयल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)  प्रनव कुमार व स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष  नितिन गर्ग वरि.मंडल इंजीनियर (समन्वय) सहित सभी अधिकारीगण,यूनियन के सदस्यगण,मीडिया बंधु एवं महिला कल्याण संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *