आगरा, 24 नवंबर। ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार बरेली ज़िले के फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के इंडोर हॉल में 24 से 25 नवंबर को आयोजित होने वाली 37 वीं ऑफिसियल सब जूनियर,कैडेट एवं 30वीं उत्तर प्रदेश नॉर्थ ज़ोन ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता जोकि बालक एवं बालिका वर्ग के सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर फाइट एवं पूमसे स्पर्धा में खेली जाएगी हेतु आगरा ज़िला ताइक्वांडो आज रवाना हो गई।
जिसमें सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर व सीनियर फाइट एवं पूमसे के चयनित ताइक्वांडो खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
दिव्यांशी सिंह,नमस्या सिंह,पेहुल सिंह व सुहानी श्रीवास्तव।
बालक :-संतोष कुमार सिंह,पारस कुमार,प्रदीप गौड़,उदय शर्मा,मितुल सिंघल, प्रिंस दिवाकर,ध्रुव शर्मा, अर्जुन श्रीवास्तव,आयुष्मान सिंह, अर्जुन सोनी, अभिषेक कुमार व अयांस प्रताप सिंह। टीम के साथ खेल अधिकारी पंकज शर्मा एवं सीईओ संगीता शर्मा हैं। उपरोक्त 37 वीं उत्तर प्रदेशीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी उत्तराखण्ड के देहरादून में 1 से 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली 37 वीं सब जूनियर एवं कैडेट ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।