माध्यमिक मंडलीय कराटे प्रतियोगिता में आगरा जनपद ओवर ऑल चैम्पियन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 8 नवंबर। श्रीमती उमा पब्लिक इंटर कालेज बसईकला, ताजगंज के प्रांगण में आयोजित की गई 68वीं अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालयी आगरा मंडलीय कराटे प्रतियागिता में अंडर 14, 17, 19 वर्षीय बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आगरा जनपद ओवरऑल चैम्पियन व मथुरा जनपद उपविजेता रहा।

प्रतियोगिता का उदघाटन संयोजक प्रधानाचार्य राघवेंद्र अग्रवाल,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,एनके बिंदु व ललित पराशर द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं खिलाड़ियों की फाइट प्रारंभ कर किया गया। जबकि पुरस्कार वितरण ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर केपीसिंह यादव, शाहतोष गौतम,रवि प्रकाश,श्वेता चरक, प्रशांत शुक्ला, राहुल चौधरी,रुपेश अग्रवाल ज्योति सोनी,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आगरा के सचिव पुष्पेन्द्र यादव के अन्तर्गत
निर्णायकों में जयवीर सोलंकी,नरेश राजपूत,अभिषेक कुशवाह,फ़ैज़ान खान, विवेक, बृजेश निगम,राजन विश्वास व मनीषा राजपूत के सहयोग से कराई गई। प्रतियोगिता का संचालन ललित पराशर ने किया।

परिणाम इस प्रकार हैं:-
बालक-अंडर 14
स्वर्ण पदक विजेता
कृष्णा पाठक,विश्वांशु व अंकित बघेल।

बालक-अंडर 17
स्वर्ण पदक विजेता
रुद्र प्रताप सिंह,लक्की,सूरज,
बिपिन बघेल,रितिक कुमार व सूर्यांश।

बालक-अंडर 19
स्वर्ण पदक विजेता
अभिषेक,करन कुमार,हरिओम,राहुल कुमार,फ़ैज़ान,प्रिंस राठौर व रिषभ सिंह।

बालिका-अंडर 14
स्वर्ण पदक विजेता
वैष्णवी,साक्षी,अंशिका व इशिका।

बालिका-अंडर 17
स्वर्ण पदक विजेता
रिया,प्रज्ञा सिंह, पायल,अनुष्का,
सोहा व मोहिनी।

बालिका-अंडर 19 वर्ष
स्वर्ण पदक विजेता
ख़ुशी पाठक,मनीषा व मानसी।
उपरोक्त विजेता खिलाड़ी मेरठ मंडल के बुलन्दशहर में 19 से 21 नवंबर को आयोजित होने वाली 68वीं माध्यमिक विद्यालयी प्रदेशीय
कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *