आगरा को केवल एक बास्केट से हरा गोरखपुर की बालिकाएं बनीं प्रदेशीय चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 16 फरवरी। खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० बास्केटबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय सबजूनियर बालिका बास्केटबाल प्रतियोगिता गोरखपुर ने मेजबान आगरा को केवल एक अंक से पराजित कर जीत ली। गोरखपुर मण्डल की तरफ से कु० शुभी ने 17 बास्केट कर अपने मण्डल को 32-31 से विजयी बनाया तथा आगरा मण्डल से कु० हर्षिता ने 16 बास्केट कीं। इसके बावजूद वह आगरा की टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

उपविजेता आगरा की टीम

इससे पहले सेमीफाइनल मैच में वाराणसी मण्डल बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 40-18 से विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच बरेली मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 31-10 से विजेता रहा। प्रतियोगिता  13 से 16 फरवरी, 2025 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर संचालित की गयी है। प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 11 मण्डलों की टीमों में 132 बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अजय नारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) एवं विशिष्ट अतिथि  सुधीर नरायन, सुप्रसिद्ध  अंतरराष्ट्रीय गजल गायक / अध्यक्ष जिला बास्केटबाल संघ आगरा को संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, आगरा मण्डल एवं डा० हरि सिंह, सचिव जिला बास्केटबाल संघ द्वारा बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।  श्रीमती सुमन, अंश०मानदेय तलवारबाजी प्रशिक्षिका द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर  विनोद शीतलानी, चेयरमेन जिला बैडमिन्टन संघ आगरा,  योगेश कुमार वर्मा,  हरदीप सिंह,  सत्येन्द्रेश्वरी किरन, मो.खलील, श्रीमती सुमन,  मनीष कुमार वर्मा आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

निर्णायकों की भूमिका में:- एच.पी. शर्मा,  शैलेन्द्र सोनी,  श्यामवीर सिंह,  राहुल सक्सेना,  मंगत राम,  सी०पी० सिंह, श्रीमती प्रतिभा रावत,  कुलदीप यादव, रीनेश मित्तल,  अयन्त राना, उमेश साहू रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *