आगरा, 16 अगस्त। आज 68वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालय बैडमिंटन (बालक /बालिका 14,17 एवं 19 वर्ष ) प्रतियोगिता शिकोहाबाद के पाली इंटर कॉलेज के इंडोर हॉल में कराई गई। जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
19 वर्ष बालक में आगरा जनपद की टीम ने सेमीफाइनल में मथुरा की टीम को 2- 0 से हराया और फाइनल में पहुंची। फाइनल में आगरा की टीम का सामना मैनपुरी की टीम से हुआ जिसमे रोमांचक मुकाबला हुआ और रोमांचक मुकाबले में 2 – 1 से आगरा ने मैनपुरी को हराया और विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
19 वर्ष बालिका में आगरा जनपद की टीम का सामना मथुरा जनपद से हुआ जिसमे रोमांचक मुकाबले में आगरा की टीम 1- 2 से हार गई और प्रतियोगिता में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
14 वर्ष प्रतियोगिता में आगरा जनपद की बालिका टीम ने सेमीफाइनल में मथुरा की टीम को 2-1 से हराया और फाइनल में पहुंची। फाइनल में आगरा की टीम फिरोजाबाद जनपद से 2-1 से हार गई और उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं रामकेश यादव
जिला क्रीड़ा सचिव राघवेंद्र यादव ने किया।
आगरा जनपद की टीम में श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज,श्री रत्नमुनि जैन इं क , श्री रामस्वरूप इं क , डी. डी यू सेमरा ,राजकीय हा स्कूल बहरामपुर श्री रत्नमुनि जैन क इं का, एम डी जैन इं का , जी आई जी आगरा के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान टीम कोच एम डी अहमद खान , रमाकांत त्यागी
टीम मैनेजर पुष्पा यादव , बिजेंद्र भारद्वाज , लेखराज सिंह टीम के साथ मौजूद रहे। आगरा टीम का अच्छे प्रदर्शन पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक,आगरा मण्डल, आर पी शर्मा , जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह , मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार , जिला क्रीड़ा सचिव डा. रीनेश मित्तल,पंकज शर्मा,श्री भवानी ग्रुप के प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह , पंकज कुमार , के. पी सिंह , रवि कुमार , सौरभ सिंह , संजय नेहरू आदि ने बधाई एवम सुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।