वेटरंस क्रिकेट मैच में आगरा ने एटा को हराया

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। डॉ गौर हरि सिंघानिया 27 वीं यूपी वेटरन्स क्रिकेट चैम्पियनशिप  में आज आगरा वेटरन्स और एटा वेटरन्स के बीच दूसरा लीग मैच खेला गया। जिसमें आगरा ने एटा को पराजित कर दिया।
एटा वेटरन्स ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाए। जिसमें राजीव कुमार ने शानदार 57 रनों का योगदान दिया। आगरा वेटरन्स की तरफ से जुगल शर्मा, अजय कदम, जयवीर ने क्रमशः दो-दो विकेट तथा कौशल और अरूणेश ने एक-एक विकेट लिया।
आगरा वेटरन्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 15 वे ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर विजय प्राप्त की। जिसमें कौशल शर्मा 66 रन, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी धीरज शर्मा ने 65 रनों का योगदान दिया।
मैच के बाद आगरा वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा तथा सीनियर खिलाड़ी अनवर खान ने खिलाड़ियों को ट्राफी दे कर सम्मानित किया। मैच के दौरान देवेश जैशवाल, जेठा भाई, गिरजेश तिवारी, अंशु मित्तल, अमित शर्मा, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *