एकतरफा मुकाबले में आगरा को हरा ग्वालियर और  धौलपुर की टीम विनोद खंडकर ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के अगले दौर में

SPORTS उत्तर प्रदेश

झांसी, 26 जनवरी । 14 वीं इंडियन ऑयल पावर्ड बाई-माइसेम सीमेंट विनोद खंडकर अंडर-21 ऑल इंडिया पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैचों में धौलपुर और ग्वालियर की टीमों ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
आज दिन के पहले मैच में धौलपुर ने कड़े संघर्ष के बाद एलवीएम हॉकी अकादमी को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 गोल से शिकस्त दी।मैच के निर्धारित समय में दोनों ही टीमें 1-1गोल की बराबरी पर थी। झांसी टीम के कृतज्ञ ने 5 वें मिनट में गोल कर बढ़त दिलाई। 25 वें मिनट में धौलपुर को मिले पेनल्टी कॉर्नर को विक्की ने गोल में बदल कर स्कोर बरबरी पर ला दिया।नतीजा पेनाल्टी शूट आउट में पहुंचा जहां धौलपुर ने बाजी मार ली। मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार धौलपुर के गोलकीपर सुहेल को मुख्य अतिथि कैलाश साहू ने अल्फा हॉकी किट बैग प्रदान किया।
दूसरे मैच में ग्वालियर ने एकतरफा मुकाबले में डिस्ट्रिक्ट हॉकी एसोसिएशन आगरा को 8-1 से हराया। ग्वालियर की ओर से विनय ने 3 गोल और मुदस्सर ने 2 गोल एवं रितेंदर,जय व अश्विन ने एक-एक गोल किया।जबकि आगरा की ओर से एक मात्र गोल 56 वें मिनट में निकेत ने किया। तीन गोल दागने वाले ग्वालियर के विनय मैन ऑफ द मैच रहे।उन्हें मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश गुप्ता ने पुरस्कृत किया।

आज के मैचों के मुख्य अतिथि कैलाश साहू वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सत्य प्रकाश गुप्ता सेवानिवृत सिविल इंजीनियर मंडी परिषद ने स्व.विनोद खंडकर के चित्र पर पुष्पांजलि कर टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उनका स्वागत पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खांडकर,अशोक ओझा,सलीमुद्दीन,चंद्रमोहन राय,हिक्मत उल्ला,बृजेंद्र यादव, मुन्नालाल कुशवाहा ने बेज लगा एवं बुके भेंट कर किया।

मैच में मैन ऑफ द चयनसमिति एस के सूरी,नौबत सिंह,अशोक सेन पाली ने एलवीएम के रोहित कुशवाहा ने मैन ऑफ द मैच का चयन किया।
इस अवसर पर गजानन खानवलकर विनम्र खण्डकर,नरेंद्र गोस्वामी सग्गू,सुरेश भगोरिया,राजेश भिण्डरिया,जे.पी तिवारी, असलम खान,अनिल संज्ञा, रामाकांत चतुर्वेदी, राजेश चौबे,लखन लाल,आर.पी.सिंह,अनिल कश्यप,बृजेन्द्र यादव,आदि उपस्थित रहें। विवेक देव व सुनील शर्मा ने संचालन एवं सुबोध खण्डकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

टूर्नामेंट के डायरेक्टर राजेश बिहारी नागपुर,टेक्निकल ऑफिशियल प्रभा गुप्ता मुंबई,अंपायर सचिन चौहान लखनऊ,बलबंत सिंह गोरखपुर,रूपेंद्र कुमार,अमित गुप्ता,जावेद खान, जावेद अल्ताफ।जबकि सुनीता तिवारी,एवं सतीश चंद लाला,ऑफिशियल की भूमिका में रहें। 27 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से प्रतियोगिता के अन्य मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *