आगरा , 22 जनवरी।अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आगरा कॉलेज ने चित्रगुप्त महाविद्यालय मैनपुरी को चार विकेट से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए चित्रगुप्त महाविद्यालय मैनपुरी ने निर्धारित 20 ओवर से पूर्व अपने सभी खिलाड़ी खोकर 121 रन बनाएं ।जिसमें अश्विनी ने 26 रन अभिषेक ने 16 रन और आशुतोष ने 18 रन बनाए | आगरा कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजशेखर ने 23 रन देकर 5 विकेट व आर्यन रावत ने दो विकेट प्राप्त किये। जवाब में आगरा कॉलेज ने 6 विकेट खोकर अपना लक्ष्य प्राप्त किया। जिसमें आर्यन रावत ने 31 रन और कनिष्क 27 रन व ऋषभ ने 18 रन बनाए | मैनपुरी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन चौहान ने दो विकेट प्राप्त किये | इससे पूर्व इस मैच का उद्घाटन आर.बी.एस कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने किया | पुरस्कार वितरण खेलकूद निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना ने किया | विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रणवीर सिंह , डॉक्टर डीके सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिये l प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार राजशेखर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन चौहान वह प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जीतू कश्यप को दिया गया | आज के अंपायर नईमुद्दीन व दीपक कौशिक थे | मैच के दौरान मुख्य चयनकर्ता डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन , डॉ. मनीष शुक्ला, डॉ. आनंद टाइटलर व पर्यवेक्षक डॉ जयदीप शर्मा पूरे दिन मैदान पर उपस्थित रहे | इस अवसर पर डॉ. रवि शंकर सिंह ,डॉ. रुचि श्रीवास्तव .डॉ. मिथिलेश सिंह .डॉ हेमराज. डॉ. नितेश शर्मा. डॉ. संजय चौहान व बलदेव भटनागर उपस्थित थे | आयोजन सचिव डॉ धनंजय सिंह की सूचना अनुसार विश्वविद्यालय क्रिकेट शिविर का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों की सूचना उनके विद्यालय में व समाचार पत्रों के माध्यम से दे दी जाएगी |