आगरा, 20 जनवरी। अंबेडकर विश्व विद्यालय के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के 02 मैच सेण्ट जोन्स कॉलेज मैदान पर खेले गये। पहला सेमीफाइनल मैच छलेसर कैम्पस व आगरा कॉलेज, आगरा के मध्य खेला गया। जिसमें आगरा कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 143 रन 07 विकेट खोकर 20 ओवर में बनाये। आगरा कॉलेज से सर्वाधिक 36 रन जीतू कश्यप ने बनाये, तथा आर्यन ने 28 रन बनायें। छलेसर की तरफ से गेंदबाजी करते हुये देवेन्द्र ने 02 अनुपम, किशन, अमरदीप ने 01-01 विकेट लिये। इसके जबाब में छलेसर ने मात्र 123 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गयी, छलेसर से बल्लेबाजी करते हुये सर्वाधिक अर्जुन ने 34 रन बनाये और आगरा कॉलेज ने यह मैच 20 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ मैच जीतु कश्यप रहे।
दूसरा मैच के०आर० कॉलेज व श्री चित्रगुप्त पी०जी० कॉलेज, मैनपुरी के मध्य खेला गया। के०आर० कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 113 रन 05 विकेट खोकर 15 ओवर में बनाये, जबाब में श्री चित्रगुप्त पी०जी० कॉलेज, मैनपुरी ने मात्र 114 रन 01 विकेट खोकर 13 ओवर में बनाये। अंगेश ने सर्वाधिक 58 रन बनाकर नाबाद रहा तथा सचिन ने 38 रन बनाकर अपनी टीम को विजय दिलायी। चित्रगुप्त के अंगेश मैन ऑफ द मैच रहे। इस अवसर पर प्रो० नरेन्द्र यादव, डा० राजीव फिलिप, डा मनीष शुक्ला, बल्देव भटनागर, डा० संजय चौहान, डा० महेश फौजदार, गौरव ठाकुर, नईम खॉन आदि लोग उपस्थित रहे।आज के मैच के पर्यवेक्षक डा० जयदीप शर्मा, चयनकर्ता डा० मनीष शुक्ला, डा० आनन्द टाईटलर एवं मुख्य चयनकर्ता डा० ख्वाजा निशात हुसैन उपस्थित रहे।आज के मैच के निर्णायक असीम पाल, अतुल सोलंकी, दीपक कौशिक, नईम खान तथा स्कोरर शाहरूख रहे।
आयोजन सचिव डा० धनंजय के अनुसार 21.01.2024 प्रातः 10:00 बजे आर०बी०एस० के क्रिकेट ग्राउण्ड पर ट्रॉयल्स लिये जायेगें। इसमें महाविद्यालय से अध्ययनरत छात्र/खिलाड़ी इस किकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पाये है वो सभी खिलाड़ी अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा खेल पात्रता सूची अपने महाविद्यालय से सत्यापित कराने उपरान्त प्रतिभाग करने का मौका दिया जायेगा। 21.01.2024 को 12:00 बजे से आर०बी०एस० किकेट ग्राउण्ड पर आगरा कॉलेज, आगरा व श्री चित्रगुप्त पी०जी० कॉलेज, मैनपुरी के मध्य फाइनल मैच खेला जायेगा।