मंडलीय माध्यमिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता में आगरा चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा ।मंडलीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के हाल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका वी पी सिंह व खालसा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सरदार जगदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में आगरा जनपद की सभी वर्गों में टीमें विजेता रही ।आगरा की ओर से शबाब अली, विकास यादव ,आशुतोष प्रजापति, पीयूष कुमार, अर्पित प्रजापति ,मनीष कुमार ,महेश पाल ,प्रांजल यादव, गुरमीत राठी ने फ्लोर एक्सरसाइज पौमेल हॉर्स, पैरेलल बार , स्ट्रैट बार पर शानदार प्रदर्शन किया ।जबकि श्रद्धा और कल्पना ने फ्लोर एक्सरसाइज और बैलेंसिंग बीम पर पर अपना शानदार खेल का प्रदर्शन किया ।

मंडलीय टीम का चयन किया गया और यह टीम आगरा में ही अक्टूबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करेगी। पुरस्कार वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक आगरा मंडल आगरा डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल व क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी आगरा मंडल आगरा श्री संजय शर्मा, डॉ अनिल वशिष्ठ, डॉ एसके सिंह, सोमदेव सारस्वत, अंजलि नाकरा, वीरेंद्र वर्मा ने किया। छात्र खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपदीय कीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल , मंडलीय क्रीडा सचिव अनिल कुमार, संजय नेहरू, के पी सिंह यादव, रवि प्रकाश, अवधेश यादव, सौरभ सिंह, शहतोष गौतम, राम शर्मा, प्रियंका यादव, चांदनी जैन आदि ने अभिलेख तथा अन्य व्यवस्थाएं सवाली इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री पंकज कुमार,राम प्रकाश यादव,सुनील कुमार अग्रवाल, सर्वजीत कौर, कमल सिंह, सुनील कुमार चंदेल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, प्रेमलता, पद्मावती, हरवीर सिंह, परमजीत सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक सरदार जगदीप सिंह साहनी ने और संयोजक प्रधानाचार्य कुलदीप जैन जी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि मुकेश चंद्र अग्रवाल जी को स्मृति चिन्ह तथा विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री संजय शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *