आगरा, 7 जून। 28वीं प्रदेशीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप जो कि मेरठ में एक से 7 जून तक खेली जा रही है, उसमें आगरा की बालकों की टीम ने कल देर रात खेले गए मैच मैं गाजियाबाद को 54=28 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आगरा का मुकाबला बागपत से होगा ।इस टीम में वंश कुमार, गुलशन ,अभय राणा, शौर्य वर्धन, ध्रुव यादव, सक्षम मिश्रा, निपुण, माधव पाठक, कुशल ,अमन और तनिष्क का शानदार खेल रहा ।टीम के कोच मनीष वर्मा और टीम मैनेजर शैलेंद्र सोनी और हिमांशु गुप्ता है ।उनके इस शानदार प्रदर्शन पर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह, अध्यक्ष सुधीर नारायण, संयुक्त सचिव डा रीनेश मित्तल ,वीरेंद्र वर्मा सचिन ,हैप्पी, राहुल सक्सेना दीपक, प्रतिभा जैन ,कुलदीप, आशीष , अयंत, पंकज, उमेश, नमन, कन्हया आदि ने बधाई दी है