आगरा, 6 अक्टूबर। 67वीं मंडलीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किशोरी रमण महाविद्यालय, मथुरा में किया गया ।जिसमें अंडर 14 वर्ष में आगरा जनपद विजेता रहा। आगरा जनपद ने मथुरा जनपद को 4-2 से टाई ब्रेकर में हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। टीम कोच/मैनेजर के रूप में एनके बिंदु एवं अनंत ने आगरा जनपद की तरफ से प्रतिनिधित्व किया।
आगरा जनपद के अंडर 14 वर्ष फुटबॉल में मंडलीय विजेता होने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आरपी शर्मा , जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार , ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,पंकज शर्मा,हरपाल सिंह,संजय नेहरू,राजेश गुप्ता ,रवि प्रकाश, पंकज कुमार, सौरभ गुप्ता,के पी सिंह यादव,दिग्विजय सिंह,अरुण,शिखा झींगरन आदि ने हर्ष व्यक्त कर टीम कोच को अपनी हार्दिक बधाई दी है।