राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा बना विजेता, लखनऊ दूसरे और मथुरा तीसरे स्थान पर रहा

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 29 दिसंबर। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, नेहरू एन्क्लेव, शमशाबाद रोड, आगरा के प्रांगण में चल रही प्रतियोगिता में आगरा प्रथम,  लखनऊ द्वितीय तथा मथुरा तृतीय स्थान पर रहे । समापन समारोह के मुख्य अतिथि विनोद बंसल (जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक) ने  विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर गौरवान्वित किया ।
प्रतियोगिता के तीसरे दिनआज क्योरुगी में भी सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, व सीनियर बालक एवं बालिकाओ की समस्त प्रतियोगिता भी सेंसर पर सम्पन्न की गई । प्रतियोगिता के तीसरे दिवस पर लगभग 150 खिलाड़ियो ने अपनी किको की बौछार कर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदको पर हक जताया ।
पूमसे में पदक प्राप्त कर्ता खिलाडी रहे –
स्वर्ण पदक विजेता रहे –
अक्षत, एस. कीर्ति पाल, आरोही सिंह, अथर्व शर्मा, पार्थसारथी सिंह, खुशी यादव, गौरव सिकरवार, प्रियंका भटनागर, अखिल राज, आतिफ अबरार अंसारी, प्रांजल कुमार गुप्ता, परी गौर, मानवी पांडे, अलंकृता पांडे, अलीशा खान, लक्ष्मी गौर व प्रियंका पाल रहे ।
रजत पदक प्राप्त कर्ता रहे –
चिन्मय सिंह, शुभी सिंह, शगुन एवम रजत मौर्या रहे ।
काँस्य पदक धारी रहे –
प्रज्ञा गुप्ता एवम अभिषेक मौर्या रहे ।
क्योरुगी में पदक प्राप्त कर्ता खिलाडी रहे –
स्वर्ण पदक विजेता रहे –
प्रतीक कुमार, चिराग वर्मा, कुंवर हीतेंद्र सिंह, तेजस्व प्रताप सिंह, ओम शर्मा, पवन, अभिषेक, राम पचौरी, लव ओझा, माही देव, मिहीरा रस्तोगी, अमीर उदयन, राधिका, उर्वशी, मान्यता, निशा, खुशी नागर, एंजेल थापा, अविशी अग्रवाल, गोविंद शर्मा, मोहम्मद अज़ान हुसैन, अखिल राज, हार्दिक तिवारी, भानु कुमार, संयम अग्रवाल, आयुष सिंह, अंशुमान साहू, मिहिर चंद्र, कुणाल उपाध्याय, सिद्धि त्रिपाठी, दिव्यांशी, आस्था सिकरवार, जानवी, भक्ति वर्मा, वैष्णवी मिश्रा, मिस्टी, आरोही भदोतिया, श्रेया गुप्ता, शिविन प्रताप सिंह, अनंत, निखिल गौतम, आशुतोष शुक्ला, वंश सोनी, राज शर्मा, आशुतोष, दिव्यांशु यादव, हितेश कुमार दीक्षित, कार्तिकेय केसरवानी, नव्या चौरसिया, एकता सिंह, शिवानी यादव, फरिहा फरीद, नवदीप कौर, आदेश, प्रांजल गुप्ता, अनुश्री बर्मन व नित्या कुशवाह रहे ।
रजत पदक प्राप्त कर्ता रहे –
अंक फौजदार मयंक बघेल ऋषि कुमार माथुरिया, ध्रुव, कुणाल, मयंक झा, यानिक, चिराग सिंह, प्रखर सिंह, फ़िज़ा अली, यशवी मिश्रा, नीलम सिंह, काव्य, अन्वी पाल, तनीषा मिश्रा, टीना सिंह, माही चौधरी, खुशी सिकरवार, ईशा देव, प्रभात पांडे, रचित कठेरिया, रूद्र पाराशर, अनुग्रह जोशना, अनुकल्प सिंह यादव, श्याम सिंह पठानिया, अक्षत अग्रवाल, आरव सिंह, अजय कलारिया, श्रद्धा सिंह, छवि चाहर, अहाना सिंह, दीक्षा परमार, खुशी पांडे, अदिति सिंह, ओमकार भारद्वाज, दिव्यांशी सारस्वत, सान्वी शर्मा, सार्थक गुप्ता, ऋषभ, आलोक राठौर, आयुष वर्मा, अंशुल कुमार, तेजस, हिमांशु, अनुभव, सक्षम श्रीवास्तव, युवराज गुप्ता, राधिका बघेल, मांडवी मिश्रा, सोनाक्षी भारद्वाज, साक्षी शर्मा, दिव्या शर्मा, अनन्या गुप्ता, लोकेश, विनय कुमार राणा, मीनाक्षी गुप्ता व संजना रहे ।
काँस्य पदक धारी रहे –
आर्यंस मौर्य, वंश मलिक, ऋतिक शाक्य, यश मखारिया, वत्सल मौर्य, अभिनव, अयांश पटेल, गुन्नू राजावत, आदित्य प्रताप वर्मा, जसकरण सिंह पुरी, उत्कर्ष सिंह, सत्यांश, कार्तिक कुमार, सूर्यांश गर्ग, परेल, आराध्य, पूर्णिमा, समायरा धाकड़, नबीहा खान, समीक्षा गौतम, आध्या ग़ौर, गौशिका, दर्पण माथुर, काव्यांशी गुप्ता, एलेना खान, अरहान अहमद अली, मोहम्मद अदीब सिद्दीकी, ज्ञानदीप सागर, नवराज सिंह, एम. ए. खान, आर्यन सिंह, आसिफ अबरार अंसारी, अंशुमान राठौर, चैतन्य कुमार, अर्णव गुप्ता, अविरल सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, अंश राजपुत, ईशान सिंह, अथर्व पांडे, प्रियांशु तिवारी, सुशांत कुमार, आशु भारद्वाज, अन्वी सिंह, हिमांशी, आर्य यादव, अनविका, मानसी, वैष्णवी कुमारी, मनु सिंह, कृति शर्मा, अर्पित राजपूत, शिवेंद्र, हर्षित, दिव्यांश, आयुष सागर, नवीन नारायण, अयान खान, अनिरुद्ध शुक्ला, रिज़्क़, चैतन्य, तृषा त्रिपाठी, मोनिका यादव, यशस्वी, अनुषा जावेद, कनक चौधरी, आराध्या सिंह, कनव, उत्कर्ष, अनूप कुमार, करोटिया, यथार्थ मिश्रा व भूमिका गोधर रहे ।
उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में चन्द्र शेखर, प्रदीप त्यागी, नरेश कुमार बघेल, रघुनाथ यादव, अरविंद कुमार पाराशर, संदीप कुमार, सौम्य रंजन, कुणाल राणा, दीपक यादव, अनिल कुमार, अंजू कुमारी, दुर्गेश शर्मा, काव्या सिंह, गार्गी कृष्णा, मयांशु गौतम, कीर्तिदा यादव, सूर्यांश श्रीवास्तव, विशाल कुमार मिश्रा, शाहबाज अली, मयूरी चौहान, राहुल सैनी, वरुण राजपूत, मयंक भारती, लोकेंद्र सिंह, चैतन्य अग्रवाल, अंशिका मौर्य, मोक्ष, गुलशन व विष्णु कांत राय ने अपनी अपनी अहम भूमिका अदा की ।
इस मौके पर शकील ख़ान और जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के खेल प्रभारी राजेश शर्मा सहित केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व क्रीडा प्रभारी लक्ष्मन  सिंह, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सह सचिव मोहित कुमार, हिमप्रीत, वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष कुशवाह व अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *