आगरा, 23 जनवरी। मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति आगरा कोष से आयुक्त के आदेशानुसार 23 से 25 जनवरी तक अण्डर 14 वर्षीय बालक / बालिका वर्ग में 10 खेलों में (वालीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल, फुटबाल, हाकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबडडी, कुश्ती, बास्केटबाल) मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा पर किया जा रहा है। आज वालीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल की बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती रितु माहेश्वरी आयुक्त आगरा मण्डल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया । प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि जगवीर सिंह, अर्जुन अवार्डी / पूर्व ओलम्पियन हाकी अर्न्तराष्ट्रीय खिलाडी एवं रतन सिंह भदौरिया, अर्न्तराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाडी को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के पश्चात मण्डलीय खेल महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी जनपद की टीमों ने मार्च पास्ट किया। सलामी मंच से मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली गई। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्वबोधन में कहा कि मण्डल स्तर पर पहली बार आगरा मण्डल में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अण्डर 14 वर्षीय तक बालक एवं बालिका के विभिन्न 10 खेलों में (वॉलीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल, खो-खो, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, बास्केटबॉल, कबडडी और एथलेटिक्स) में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें विकसित करना है। इससे पूर्व चारों जनपदों में जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ जिसमें जीतने वाले खिलाड़ी अब मण्डलस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे है। मण्डलायुक्त द्वारा कहा गया कि जनवरी माह में इतनी कड़ाके की सर्दी में भी भाग लेने वाले बच्चों का उत्साह देखकर बेहद खुशी हो रही है। यह हमारी खुशनशीबी है कि हमारे आगरा मण्डल में भी कई खेल प्रतिभाए है जिन्होने राष्ट्रीय और अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। ये खेल प्रतिभांए रोल मॉडल के रूप में हमें खेल मैदान पर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। मण्डलायुक्त महोदया ने इस कार्यक्रम की सफलता की अग्रिम बधाई देते हुए यह अपेक्षा की जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें उन्हे नियमित अन्तराल पर खेल मंच उपलब्ध कराते हुए आगे बढ़ाने का काम करें जिससे यही बच्चे आगे चलकर आगरा मण्डल का नाम रोशन करें। मण्डलायुक्त महोदया द्वारा यह भी कहा गया कि खेलकूद इंफा को विकसित करने हेतु प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास चल रहे है जिसमें एक इन्डोर हॉल तथा स्टेडियम म में पूर्ण पूर्ण हाकी एस्टोटर्फ के मैदान को बनाये जाने की आवश्यकता पर भी कहा।
मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने मैदान पर जाकर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए खेल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाए एवं बधाई दी। क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल द्वारा मण्डलायुक्त महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर डा०हरि सिंह, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, आगरा, आदित्य कुमार, उपनिदेशक जिला युवा कल्याण विभाग, सुधीर नरायन, सुप्रसिद्ध गजल गायक, क्रीड़ाधिकारी विजय सिंह, राहुल चौपड़ा, सचिव जिला बैडमिन्टन संघ आगरा राहुल पालीवाल, संजय गौतम, सचिव जिला हाकी संघ आगरा, राजीव सोई अध्यक्ष मास्टर हाकी आगरा, अमिताभ गौतम, श्रीमती मिनाक्षी पोपली, सुश्री कल्पना चौधरी, मो०खलील, श्रीमती सुमन, हेमन्त भारद्वाज, योगेश वर्मा, हरीष कुमार, विकास सविता आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल द्वारा किया गया।
अण्डर 14 वर्षीय बालक एवं बालिका वालीबाल में मैनपुरी विजेता और आगरा उपविजेता रहा। निर्णायकों में सुमित, तेजस, प्रमोद त्यागी, गतांशु, वाई पी सिंह, अंकुर रहे। हैंडबाल में आगरा विजेता और फिरोजाबाद उपविजेता रहा। बैडमिंटन में कनिष्का एकल में और डबल में कनिष्का व वैशाली विजेता रहीं.