मंडलीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मैनपुरी को हरा कर आगरा बना चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

बाह (आगरा ) ।मैनपुरी स्पोर्ट्स स्टेडियम पर माध्यमिक स्कूलों की बालक ,बालिका वर्ग की मंडलीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आगरा ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीनियर बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों मैं वॉलीबॉल का फाइनल जीत लिया ।ऐसा पहली बार हुआ जब वॉलीबॉल के फाइनल में आगरा जिला के खिलाड़ियों ने मैनपुरी हॉस्टल की टीम को सीधे दो सेटों में 25-19, 25-23 से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया ।वहीं सीनियर बालिका वर्ग में भी आगरा ने मैनपुरी की टीम को 25-11,25-19 से सीधे दो सेटों से पराजित किया ।
आगरा की टीम में बाह के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।बाह के चार खिलाड़ियों इशांत ,गगन , आशीष,विकास, के शानदार खेल की बदौलत आगरा मंडल की सीनियर टीम में चयन किया गया जो कि प्रदेश स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में आगरा मंडल की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे वहीं सीनियर बालिका वर्ग में आगरा की खिलाड़ियों का मंडल की टीम में चयन किया गया।जूनियर बालक वर्ग में मयंक ,भानु प्रताप,शिबांशु,ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते आगरा मंडल की टीम में जगह बनाई ए तीनों खिलाड़ी आसाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज बाह से हे। प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 24 से 27 सितंबर तक बुलंदशहर में आयोजित की जा रही है ।टीम कोच अरुण दुबे ने बताया की मैनपुरी हॉस्टल को हराकर बाह टीम ने 80 के दशक का इतिहास दोहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *